दूसरा मर्द, कुल्हाड़ी और खौफनाक मौत… बिहार में पति ने किया कुछ ऐसा कि कांप गए सब


Loading

wife murder

मोतिहारीबिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में रिश्तों में कत्ल की घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के पीछे पत्नी के अवैध संबंध की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा वार्ड नंबर 13 में एक पति ने अपनी पत्नी के कथित अवैध संबंध से नाराज होकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

अवैध संबंध में गई जान

मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि केसरिया के खेडलपुरा निवासी सुबोध मांझी अपनी पत्नी के अवैध संबंध को लेकर काफी नाराज था। वह अपनी पत्नी को इसे लेकर कई बार समझा चुका था, लेकिन वह अपने अवैध संबंध को छोड़ नहीं पा रही थी। इसी बात से परेशान होकर सुबोध मंगलवार देर रात अपने ससुराल, झखरा वार्ड नंबर 13 आया था। शाम को सुबोध ससुरालवालों के साथ खाना भी खाया।

पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला

बताया गया कि मंगलवार की रात इसी अवैध संबंध को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ है। झगड़े के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुबोध मांझी ने वहां रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी सुबोध मांझी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पति गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इनपुट- आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर