हिमाचल में उफनते नाले को पार करने का VIDEO:100 श्रद्धालु फंसे, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया, MLA बोले-पुल के टेंडर हो चुके


Loading

भरमौर के बन्नी नाले पर लकड़ी डालकर उफनते नाले को पार करते हुए श्रद्धालु - Dainik Bhaskar

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र भरमौर के बन्नी नाले का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इससे बन्नी माता मंदिर दर्शन को गए लगभग 100 श्रद्धालु फंस गए। स्थानीय लोगों ने नाले में बड़ी बड़ी लकड़ी बिछाकर श्रद्धालुओं को नाला आर-पार कराया।

क्षेत्र में 3 दिन से निरंतर हो रही बारिश के कारण नाले का जल स्तर बढ़ रहा है। इससे 3 दिन से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आज सुबह भी श्रद्धालु नाले के तेज बहाल में फंस गए। इन्हें स्थानीय लोगों की मद्द से नाला पार कराया गया।

रोजाना जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं लोग

बन्नी माता नाले पर पुल नहीं होने से रोजाना इसी तरह स्कूली बच्चे, श्रद्धालु और लोकल लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते हैं। मगर, किसी ने भी आज तक इस नाले पर पुल लगाने की जहमत नहीं उठाई। भरमौर से विधायक डॉ. जनक राज और सांसद कंगना रनोट है।

हल्की बारिश के बाद बढ़ने लगता है जलस्तर

क्षेत्र में हल्की बारिश होते ही बन्नी माता नाले का जल स्तर बढ़ जाता है। आज सुबह और बीते बुधवार को नाले का वाटर लेवल अचानक बढ़ा। जिससे बीते तीन दिन से रोजाना नाला पार करने में मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।

पहले भी पुल क्रॉस करते वक्त एक महिला गिर चुकी

स्थानीय निवासी संतोष कुमारी, मुंशी राम, अशोक व रजत कुमार ने चंबा जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से जल्द बन्नी माता नाले पर पुल लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस नाले पर पुल नहीं होने की वजह से कभी भी अनहोनी हो सकती है। कुछ दिन पहले भी एक महिला नाले को क्रॉस करते वक्त पानी में बह गई थी, जिसे वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बचाया।

विधायक बोले- जल्द बनेगा पुल, टेंडर हो चुके

भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज ने बताया कि बन्नी नाले पर पुल के टेंडर हो चुके हैं। इसका काम शुरू होना है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है।

जंजैहली में भी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रही महिलाएं

यही हालत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी है, जहां भारी बारिश से पुल बह गए हैं और नदी-नाले उफान पर होने से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को क्रॉस कर रहे हैं। मंडी के जंजैहली में भी ऐसा की एक वीडियो सामने आया है, जिसमे दो महिलाएं हाथ से अस्थाई पुल की लकड़ी पकड़कर नाला पार कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर