यूपी में आफत बनी बरसात, बाढ़ से जूझ रहे 21 जिले; आज भी 28 जिलों में घनघोर बारिश का अलर्ट


Loading

उत्तर प्रदेश में अगस्त माह की शुरुआत से ही झमाझम बारिश हो रही है। यह बारिश अब राहत से ज्यादा आफत बन गई है। इसके कारण मौसम सुहावना है और गर्मी से भी राहत बनी हुई है। लेकिन प्रदेश में लगातार जारी बारिश का सिलसिला अब लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। बारिश के कारण गंगा, यमुना जैसी प्रमुख नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भर गया है। यूपी में 21 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। हालांकि बारिश की गतिविधियों पर जल्द ही ब्रेक लगने वाला है। जिसके बाद फिर से उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश में कहीं भारी बारिश तो कहीं बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आज 6 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 11 जिलों में बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नोएडा, मेरठ समेत 11 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान 52 जिलों में थंडरस्टॉर्म, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। शेष अन्य जिलों में कोई अलर्ट नहीं है।

इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

औरेया, गाजियाबाद, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, अमेठी, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकरनगर, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं,फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच,

बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, कन्नौज, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और लखीमपुर खीरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर