बिहार में मानसूनी बारिश ने आफत पैदा कर दी है। कई जिलों में अत्यधिक बारिश के कारण जलभराव की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। उधर, नेपाल और उत्तर प्रदेश की ओर से बह कर आ रही नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से राज्य में प्रवाहित कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले एक से 2 दिन तक प्रदेश में भारी बारिश जारी रहेगी। उसके बाद मौसम का रुख कुछ नर्म होगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लेकिन, 8 अगस्त से एक बार फिर मौसमी गतिविधियां तेजी पकड़ेंगी। सोमवार की शाम करीब 5 से 6 बजे तक 20 मिलीलीटर की भारी बारिश से पटना के पॉश इलाकों सहित अधिकतर इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।
पटना में कहां हुई बारिश
राजधानी में मूसलाधार बारिश से स्ट्रैंड रोड, राजबंसी नगर, बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, गांधी मैदान और जमाल रोड जैसे इलाकों में जलभराव देखा गया। इतना ही नहीं रविवार को भारी बारिश के कारण विधानसभा परिसर में जलभराव हो गया। भारी बारिश के कारण पटना के मनेर, दानापुर, दीघाघाट घाट, गांधी घाट, बांका घाट, हाथीदह और कुछ अन्य स्थानों पर गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

बिहार कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के दरभंगा, सीतामढ़ी, सीवान, पटना, जमुई, सहरसा, किशनगंज, अररिया, गया, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और भागलपुर समेत विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने का अलर्ट घोषित है, लिहाजा खराब मौसम के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। आईएमडी का कहना है कि बिहार में लगातार बारिश होने के बावजूद अभी भी सामान्य बारिश में 28 प्रतिशत से कम बारिश हुई है। राज्य में लगभग सभी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। हालांकि, राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक स्थिति चिंताजनक नहीं है।