चारबाग स्टेशन पर 56 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक, 62 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म और रूट में बड़े बदलाव


Loading

train

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 56 दिनों तक 62 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत 31 जुलाई से 24 सितंबर तक कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट होगा। वहीं कुछ ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया जाएगा। चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3 और 4 के ऊपर कॉनकोर्स (ऊपरी यात्री हाल) निर्माण के लिए यह ट्रैफिक ब्लॉक लागू किया गया है।

दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि सात ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इनमें 14208 दिल्ली–मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं, जिन्हें आलमनगर, ट्रांसपोर्टनगर और उतरेटिया के रास्ते से चलाया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन के प्लेटफॉर्म और रूट की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर