लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 56 दिनों तक 62 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके तहत 31 जुलाई से 24 सितंबर तक कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट होगा। वहीं कुछ ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया जाएगा। चारबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3 और 4 के ऊपर कॉनकोर्स (ऊपरी यात्री हाल) निर्माण के लिए यह ट्रैफिक ब्लॉक लागू किया गया है।
दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि सात ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इनमें 14208 दिल्ली–मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस और अन्य प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं, जिन्हें आलमनगर, ट्रांसपोर्टनगर और उतरेटिया के रास्ते से चलाया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन के प्लेटफॉर्म और रूट की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।