‘Son of Sardaar 2’ Box Office collection day 14: अजय देवगन की फिल्म से निर्माताओं को हुआ तगड़ा नुकसान, कमाए इतने करोड़


Loading

Ajay Devgn's 'Son of Sardaar 2'

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’  की कमाई हर गुजरते दिन के साथ निर्माताओं के चिंता बढ़ रही है। इस मूवी में अजय देवगन  के साथ मेकर्स ने मृणाल ठाकुर को कास्ट किया। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीतने में सफल तो रही लेकिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई है। आइए देखें यह मूवी 14 दिनों कितने करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।

50 करोड़ी होने से चूक सकती है ‘सन ऑफ सरदार 2’

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने दूसरे शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार को 4 करोड़ रुपये और रविवार के दिन 3.75 करोड़ रुपये कमाने सफल रही थी। वीक डेज में यह मूवी हर दिन 1.3 करोड़ रुपये कमा रही है। 14 दिनों के बाद यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। फिल्म की कमाई 45.16 रही है।

रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माताओं ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च किए थे। 14 अगस्त के दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हो गई है। इसके साथ ही रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने भी दस्तक दी है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर