टीवी के चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। असित मोदी ने ये रक्षाबंधन अपने शो की चर्चित एक्ट्रेस दिशा वकानी यानी दयाबेन के साथ मनाया। असित मोदी और दिशा वकानी के राखी सेलिब्रेशन का वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक्ट्रेस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ प्रोड्यूसर की कलाई पर राखी बांधती नजर आईं। लेकिन उनके इस वीडियो को लेकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ही एक एक्ट्रेस का दावा है कि असित मोदी रक्षाबंधन सेलिब्रेशन के जरिए छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने असित मोदी को आड़े हाथों लेते हुए ये तक कहा, “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।”
असित मोदी पर तंज कसने वाली वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जेनिफर मिस्त्री हैं। जेनिफर मिस्त्री ने फिल्मीज्ञान को दिये इंटरव्यू में खुलासा किया कि दिशा वकानी, असित मोदी के घर उन्हें राखी बांधने नहीं गई थीं। बल्कि खुद असित मोदी और लीला मोदी उनके घर गए थे। जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी और दिशा वकानी के राखी सेलिब्रेशन पर तंज कसते हुए कहा, “खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। 17 साल हो चुके हैं और आज तक तो एक भी तस्वीर नहीं आई, जिसमें दिशा असित जी को राखी बांध रही हो। इस बार पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया गया। अब वो लोग कैसे ही छवि साफ करेंगे? और ये कह रहे हैं कि दिशा असित जी के घर गई थी, लेकिन असल में दिशा नहीं गई थी बल्कि असित जी और नीला जी उसके घर गए थे। ये साफ दिखाई दे रहा है कि दिशा असहज है और वो मुस्कुरा भी नहीं रही।
बता दें कि जेनिफर मिस्त्री ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज रोशन का किरदार अदा किया था। जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। साथ ही असित मोदी के खिलाफ कोर्ट केस भी किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने जीत दर्ज की थी।