देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां देखने को मिल (Independence Day Fancy Dress Competition) रही हैं। बाजार तिरंगे व चड़खड़ियों से रंगीन हैं वहीं हर घर पर तिरंगा फहरा रहा है। इस दिन को भारत देश में धूमधाम के साथ मनाया (Independence Day Fancy Dress Competition Ideas) जाता है। यही वह दिन है जब भारत देश ब्रिटिश उपनिवेश से आजाद हुआ था। इसके लिए देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना पूरी जीवन भारत माता को सर्पित कर दिया और अपनू पूरी जवानी आजादी को पाने में (Independence Day Fancy Dress Competition For School) झोंक दी। यह ऐतिहासिक दिन हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया (Independence Day Fancy Dress Competition For Boys) जाता है। स्टूडेंट्स एक अलग ड्रेस कोड में अपने स्कूल जाते हैं। साथ ही कई स्कूलों में इस दिन फैंसी ड्रेस कंपटीशन का भी आयोजन किया जाता है। यहां देखें स्वतंत्रता दिवस पर कैसे ड्रेस पहनकर जा सकते हैं।
Independence Day Fancy Dress Competition Ideas: इंडियन आर्मी का ड्रेस कोड
यदि आपके बच्चे ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस कंपटीशन में हिस्सा लिया है तो आप अपने बच्चे को इंडियन आर्मी के सिपाही के ड्रेस कोड में बच्चे को तैयार कर सकते हैं। आजकल मार्केट में बच्चों के लिए ऐसे ड्रेस कोड मिल जाते हैं। इसके अलावा एक दिन के रैंट पर भी ऐसे ड्रेस कोड मिल जाते हैं। आप लुक को पूरा करने के लिए एक खिलौने वाला बंदूक और सेना की टोपी भी दे सकते हैं। इस ड्रेस कोड में बच्चे बिल्कुल अलग और खूबसूरत लगते हैं।
Independence Day Fancy Dress Competition For Schools: पारंपरिक पोशाक
इसके अलावा यदि आप पारंपरिक भारतीय पोशाक में स्कूल जाना चाहते हैं तो लड़के धोती-कुर्ता, पठानी सूट या जोधपुरी सूट पहन सकते हैं। वहीं लड़कियां लहंगा चुन्नी, सलवार कुर्ता, या साड़ी पहन सकती हैं। इन कपड़ों के साथ आप चाहें तो तिरंगे वाली चुन्नी भी ले सकते हैं।