जिला कलेक्टर ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण:सौंदर्यीकरण और जल निकासी के दिए निर्देश


Loading

कलेक्टर डॉ. मंजू ने सोमवार रात को हनुमानगढ़ रोड स्थित किसान चौक, गौतम बुद्ध नगर, दर्पण एनक्लेव और एसटीपी सहित नगर विकास न्यास के अधीनस्थ विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किया। - Dainik Bhaskar

श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने सोमवार रात को हनुमानगढ़ रोड स्थित किसान चौक, गौतम बुद्ध नगर, दर्पण एनक्लेव और एसटीपी सहित नगर विकास न्यास के अधीनस्थ विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने चौक सौंदर्यीकरण, पौधारोपण और अवैध होर्डिंग्स हटाने के लिए न्यास अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बीते सप्ताह हुई अत्यधिक बारिश के कारण जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में काले तेल का छिड़काव करवाने के साथ मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग भी करवाई जाए।

उन्होंने जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण करने और सड़क और डिवाइडर किनारे सुंदर पौधे लगाने के लिए भी कहा। जिला कलेक्टर ने मास्टर प्लान के अनुसार प्रस्तावित बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर और बाजार स्थल के विकास की कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान चौक के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

कलेक्टर ने बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाए गए बंधों (मिट्टी की दीवार) को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने लवकुश वाटिका को और अधिक विकसित करने का सुझाव दिया, ताकि आगंतुकों को हरा-भरा माहौल मिल सके। साथ ही नगर विकास न्यास क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स हटाने और हनुमानगढ़ रोड का सौंदर्यीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, एक्सईएन सुरेंद्र पूनिया सहित न्यास स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर