श्रावण माह के आखिरी सोमवार को शहरभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही। सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक और पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विभिन्न मंदिरों में सेवादारों ने सुरक्षा के कई इंतजाम किए। भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजन-अर्चना की। मंदिरों में भगवान शिव के जयकारे गूंजे। श्रावण मास के दौरान सोमवार को विशेष महत्व दिया जाता है।
इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान है। सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव गूंजता रहा। भयंकर उमस के बीच श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिली। शहर के कई मंदिरों में कावड़ियों ने भोले बाबा का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी।
इस दौरान नेहरू पार्क के निकट स्थित प्राचीन शिवालय बाबा शुक्रनाथ की बगीची, हनुमानगढ़ रोड स्थित नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर, शिव चौक स्थित शिव मंदिर, श्री धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय स्थित शिवालय, श्री सनातन धर्म गायत्री संस्कृत महाविद्यालय परिसर स्थित पारदेश्वर महादेव, चहल चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर, पुरानी आबादी स्थित शेषनाग शिव मंदिर, नई धानमंडी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में नवनिर्मित शिवालय, विनोबा बस्ती स्थित श्री दुर्गा मंदिर व हनुमानगढ़-सूरतगढ़ बाइपास स्थित ग्यारह मुखी श्री हनुमान मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भोले बाबा का जलाभिषेक करने को लेकर दिनभर श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण माह का समापन होगा और भाद्रपद माह का शुभारंभ हो जाएगा।

एक प्रयास ग्रीन क्लीन हेल्थी लिविंग संस्था की ओर से श्रावण माह के चौथे सोमवार को जनकल्याण की भावना से नई धान मंडी स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 32 जोड़ों ने श्रद्धापूर्वक परिवार सहित भाग लिया। रुद्राभिषेक के बाद सभी जोड़ों ने ‘ऊँ नम: शिवाय’ मंत्र के जाप के बाद महादेव की आरती की और क्षेत्र में अमन-चैन व सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर शास्त्री अरविंद पांडे ने भजनों के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। पंकज गर्ग ने बच्चों को धर्म-संस्कृति से जोड़ने के लिए भगवान महादेव और रुद्राभिषेक से जुड़े ज्ञानवर्धक सवाल पूछे। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। इसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया गया और सदस्यों ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी कमलकांत कोचर, डॉ. सौरभ अग्रवाल, भीमसेन सिंगल, डॉ. देशबंधु गुप्ता, ऋषभ गर्ग, रामगोपाल पांडुसरिया, रवि परूथी आदि का सहयोग रहा। रामेश्वरम सेवा समिति की ओर से संचालित अग्रसेन चौक स्थित शिव मंदिर में 1.25 करोड़ जाप का संकल्प पूर्ण होने पर 6 अगस्त को शाम 7:30 बजे से 151 यजमानों की ओर से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। समिति अध्यक्ष उमाशंकर मित्तल ने बताया कि शुरू में 108 यजमानों का लक्ष्य रखा गया था। परंतु शिव भक्तों के उत्साह को देखते हुए यह संख्या बढ़ाकर 151 कर दी गई।
कार्यक्रम संयोजक सीए पवन मित्तल ने बताया कि दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत, गन्ने का रस, भस्म, पुष्प, बेलपत्र, आकपत्र, धतूरा, पंचमेवा, प्रसाद इत्यदि लगभग 40 तरह की पूजा सामग्री से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। सभी यजमानों को पूजा सामग्री समिति द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। रुद्राभिषेक का यह कार्यक्रम पंडित सतपाल पारासर, मंदिर पुजारी प्रवीण शर्मा एवं दीपक शर्मा के सानिध्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष उमाशंकर मित्तल, तिलोकचंद पांडूसरिया, राजेंद्र प्रसाद सिंगल, संयोजक सीए पवन मित्तल, सुमित गर्ग व पवन राठी आदि जुटे हुए हैं।