संजीवनी योजना अंतर्गत मटिली रठान गांव में महिला स्वास्थ्य पर संगोष्ठी का आयोजन, संजीवनी पैड को लेकर किया जागरूक, 


Loading

मटिली रठान (3 जुलाई):

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (Ihraaco) श्री गंगानगर व मानव सेवा एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट पदम पुर द्वारा महिला स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत गांव मटिली रठान में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण बहनों को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई और अच्छे सेनेटरी पैड के उपयोग के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर संस्था से श्री तरुण सोनी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है और स्वच्छता से ही कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

संस्था संचालक श्री गुरदयाल सोनी गुलशन ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि मासिक धर्म कोई वर्जना नहीं, बल्कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। उन्होंने महिलाओं को उच्च गुणवत्ता वाले सेनेटरी पैड उपयोग करने की सलाह दी और बताया कि संस्था “संजीवनी योजना” के माध्यम से यह सुविधा सुलभ करा रही है।

संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती वीरपाल कौर ने भी महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जागरूक किया और नियमित स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

तुरन्त आवश्यकता है संस्था को श्री गंगानगर ऑफिस में ऑफिस वर्क हेतु महिलाओं की। अच्छी सैलरी 

कार्यक्रम में संस्था से पूजा सारसर व मंजू ने बाजारू सेनेटरी पैड और संस्था के संजीवनी सेनेटरी पैड में अंतर स्पष्ट किया। उन्होंने डेमो के माध्यम से बताया कि कैसे संस्था 2000 रुपये मूल्य के सालाना पैक को केवल 600 रुपये में उपलब्ध करवा रही है।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यह रहा कि महिलाओं को संजीवनी सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण भी किया गया, जिससे वे स्वयं इसका अनुभव कर सकें और उपयोग की जागरूकता बढ़े।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने Ihraaco संस्था के इस प्रयास की सराहना की।

 

यदि आप भी रखते है समाजसेवा की भावना तो आज़ ही हमारी संस्था में जुड़कर पाएं रूपए 9000 (फील्ड ऑफिसर) रूपए 25000 जिला इंचार्ज, कोई एजुकेशन की शर्त नहीं कोई विशेष अनुभव की आवश्यकता नहीं। तुरन्त संपर्क करें स्वीटी मैडम (प्रोजेक्ट मैनेजर)  63766 91991 श्री करनपुर। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर