राजस्थान में रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों को अब पहले से ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने यात्रियों को बिना कोई चेतावनी दिए धीरे से तगड़ा झटका दे मारा है। अब रोडवेज बसों का सफर आपकी जेब को और हल्का करने वाला है। राज्य सरकार के आदेश पर रोडवेज बसों के किराए में औसतन 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी गई है। नई दरें 6 अगस्त की रात 12 बजे से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है।
कहां कितना बढ़ा किराया?
अब साधारण बस से लेकर सुपर लग्जरी तक हर कैटेगरी में जेब पर असर साफ दिखेगा। रोडवेज की निम्न श्रेणियों में हुआ किराया महंगा-साधारण बसें: प्रति किलोमीटर 10 पैसे की बढ़ोतरी। एक्सप्रेस और सेमी डीलक्स-प्रति किलोमीटर 15 पैसे की बढ़ोतरी। डीलक्स बसें: प्रति किलोमीटर 18 पैसे की बढ़ोतरी। AC (वातानुकूलित) और सुपर लग्जरी: प्रति किलोमीटर 20 पैसे तक की बढ़ोतरी मतलब अब जयपुर से जोधपुर या कोटा जाना हो तो जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।