पदमपुर, [1 जुलाई 2025] — इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (Ihraaco) द्वारा पदमपुर में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वावलंबन को लेकर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी नानक राम के घर पर किया गया। यह कार्यक्रम “प्यारी बहना संजीवनी योजना” के अंतर्गत आयोजित किया गया।
सेमिनार का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानक दास उनकी धर्मपत्नी किरण एवं उनकी टीम द्वारा संस्था संचालक श्री गुरदयाल सोनी गुलशन का माला पहनाकर स्वागत किया गया व संस्था संचालक व वरिष्ठ समाजसेवी वीरपाल कौर मशीह (श्री करनपुर) द्वारा रीबन काटकर सुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य संबंधी देखभाल एवं इसके प्रति जागरूक रहने के महत्व पर विस्तृत जानकारी संस्था सचिव मानिक द्वारा दी गई। “प्यारी बहना संजीवनी योजना” के तहत उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटरी पैड्स की उपयोगिता बताई गई और मौके पर ही महिलाओं को सैनिटरी पैड्स का निःशुल्क वितरण भी वीरपाल कौर व किरण द्वारा किया गया।
संस्था से विशेष तौर ओर पहुंची पूजा सारसर ने आम बाज़ारू ब्रांडेड के नाम से बिकने वाली सेनेटरी पैड्स व संजीवनी पैड्स में फर्क बताते हुए डेमो भी करके दिखाया गया।
इस अवसर पर Ihraaco संस्था ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने और विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा आत्मनिर्भर बनाने की पहल की घोषणा भी की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और इस तरह की पहलों को सराहनीय बताया।
संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।