RAC के जवान ने RAS जीजा शंकरलाल को गोलियों से भुना, जयपुर के बगरू इलाके में हुआ बड़ा हत्याकांड


Loading

jaipur crime news update

राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक लेबर इंस्पेक्टर RAS शंकरलाल की उसके ही रिश्तेदार ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी आरएसी (राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी) का जवान अजय है। वह मृतक शंकरलाल का साला बताया जा रहा है।

घटना के बाद आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

गोली चलाने के बाद आरोपी जवान घटनास्थल से फरार हो गया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह फुलेरा थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

घटना के पीछे पारिवारिक रंजिश की आशंका

पुलिस प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद या रंजिश को हत्या की वजह मान रही है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए विस्तृत पूछताछ और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक लेबर इंस्पेक्टर की पहचान कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना
क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े एक सरकारी अधिकारी की हत्या ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

लेबर इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस की ओर सेआरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर