Beer Bar में पुलिस कांस्टेबल की नाजायज हरकत कैमरे में कैद, वीडियो वायरल हुआ तो SP तेजस्वनी ने किया सस्पेंड


Loading

kota police constable khushiram choudhary

कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में नयापुरा थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो में कांस्टेबल खुशीराम चौधरी एक बीयर बार में गांजा तस्करी के आरोपी के साथ शराब पीते हुए नजर आ रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोटा सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम ने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश जारी किए हैं।

एनडीपीएस आरोपी के साथ बार में पार्टी

वीडियो 14 जून 2025 की रात करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। इसमें कांस्टेबल खुशीराम चौधरी और एनडीपीएस एक्ट के आरोपी कासिम को एक ही टेबल पर बैठकर शराब पीते और बातचीत करते हुए देखा गया। दोनों के बीच यह मुलाकात एक स्थानीय बीयर बार में हुई थी। बताया जा रहा है कि कासिम पर न केवल एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है, बल्कि अवैध रूप से चाकू रखने का केस भी नयापुरा थाने में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर