लेखराज कौशल
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय हापुड़ पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नायक, महान चिंतक एवं विचारक ‘छोटे लोहिया’ स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी की 91 वी जयंती का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष पर छोटे लोहिया के जीवन पर प्रकाश डाला गया और माननीय आनंद गुर्जर जिला अध्यक्ष जी ने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की कृतियों, आदर्शों व उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया व कहा
छोटे लोहिया पंडित स्व. जनेश्वर मिश्रा समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के बड़े अनुयायियों में गिने जाते हैं 05 अगस्त 1933 को जन्मे जनेश्वर मिश्र के अन्दर राममनोहर लोहिया के सभी गुण थे,जिसके चलते उन्हें छोटे लोहिया कहा गया। सादगी व गरीबों के प्रति दर्द उनकी विशेषता थी। इस अवसर पर आनेको पदाधिकारी व कार्यकरता मौजूद रहे।