झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गेहूखेड़ी क्षेत्र में खाल पुलिया पर हुए गड्ढों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त सड़क दीवार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह कार्य सरपंच रामकन्या बाई और उनके प्रतिनिधि फूलचंद माली की देखरेख में किया जा रहा है। इस पहल से बैरागढ़, देवली और गेहूखेड़ी ग्राम पंचायतों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ग्राम विकास अधिकारी भारत मीना ने बताया कि तेज बारिश के कारण इस पुलिया पर जलभराव हो जाता था। इससे तीनों ग्राम पंचायतों का आवागमन बाधित होता था। जलभराव के कारण पुलिया जर्जर हो गई थी और गड्ढे बन गए थे। इस मार्ग से रटलाई, भालता, घाटोली और छापी डेम की ओर बड़ी संख्या में लोग दिन-रात आते-जाते हैं। खराब स्थिति के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सरपंच ने स्थिति का संज्ञान लिया। अब ग्राम पंचायत के सहयोग से यह मरम्मत कार्य चल रहा है। इससे स्थानीय निवासियों को बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।