क्षतिग्रस्त पुलिया और सड़क की मरम्मत का काम शुरू:बारिश के दौरान जलभराव के कारण हुए गड्ढे, लोगों को मिलेगी राहत


Loading

ग्राम पंचायत गेहूखेड़ी क्षेत्र में खाल पुलिया पर हुए गड्ढों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त सड़क दीवार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। - Dainik Bhaskar

झालावाड़ जिले के अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गेहूखेड़ी क्षेत्र में खाल पुलिया पर हुए गड्ढों की मरम्मत और क्षतिग्रस्त सड़क दीवार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह कार्य सरपंच रामकन्या बाई और उनके प्रतिनिधि फूलचंद माली की देखरेख में किया जा रहा है। इस पहल से बैरागढ़, देवली और गेहूखेड़ी ग्राम पंचायतों के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ग्राम विकास अधिकारी भारत मीना ने बताया कि तेज बारिश के कारण इस पुलिया पर जलभराव हो जाता था। इससे तीनों ग्राम पंचायतों का आवागमन बाधित होता था। जलभराव के कारण पुलिया जर्जर हो गई थी और गड्ढे बन गए थे। इस मार्ग से रटलाई, भालता, घाटोली और छापी डेम की ओर बड़ी संख्या में लोग दिन-रात आते-जाते हैं। खराब स्थिति के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ था।

ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या पर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सरपंच ने स्थिति का संज्ञान लिया। अब ग्राम पंचायत के सहयोग से यह मरम्मत कार्य चल रहा है। इससे स्थानीय निवासियों को बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर