पटना: बिहार में पिछले 48 घंटो की बारिश ने लोगों की हालत बिगाड़ दी। हाल ये है कि पटना समेत कई जिलों में शहर जल जमाव से हलकान हो गए हैं। कई स्कूलों को भी तेज बारिश के चलते बंद करना पड़ा। उधर कई घरों की छतों तक से पानी टपक रहा है। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी में आज भी राहत के आसार नहीं हैं।
कैसा रहेगा आज का मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी 4 अगस्त 2025 के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ‘राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी प्रतिघंटा चलने की संभावना है।’ वहीं मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि सिवान, शिवहर, और गोपालगंज जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।