फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक इस हसीना ने अपनी एक्टिंग का जलवा बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी दिखाया है। इस एक्ट्रेस को हाल ही में आमिर खान के साथ ‘सितारे जमीन पर’ देखा गया था। हम बात कर रहे हैं मुंबई में जन्मी जेनेलिया डिसूजा की, जो एक मंगलोरियन कैथोलिक परिवार से हैं। उनकी मां फार्मा कंपनी में काम करती थीं और उनके पिता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में थे। अपने स्कूल के दिनों में वह राज्य स्तर की एथलीट और राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी थीं। एक्ट्रेस की किस्मत तब चमकी जब उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन में काम करने का मौका मिला था। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
साउथ-बॉलीवुड सुपरस्टार्स संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस
जेनेलिया ने हिंदी फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ (2003) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्हें पहचान तेलुगु फिल्म ‘बोम्मारिल्लू’ (2006) से मिली, जिसके लिए एक्ट्रेस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तेलुगु का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। बॉलीवुड में उन्हें ‘जाने तू… या जाने ना’ (2008) से नेम-फेम मिला, जिसमें उन्होंने अदिति का किरदार निभाया था। इसके कुछ साल बाद जेनेलिया ने साउथ के सुपरस्टार्स जूनियर एनटीआर, राम चरण, अल्लू अर्जुन और सिद्धार्थ के साथ काम किया। वहीं, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।
शादी के लिए बदला धर्म
जेनेलिया डिसूजा ने 2012 में अपने पहले सह-कलाकार रितेश देशमुख से शादी की और एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदल लिया। इस कपल के दो बेटे हैं, रियान और राहिल। परिवार के लिए एक्ट्रेस ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। उन्होंने मराठी फिल्म ‘वेद’ से अभिनय की दुनिया में वापसी की। 2022 में आई यह फिल्म एक्टर रितेश के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। 2025 में, जेनेलिया सुपरस्टार आमिर खान के साथ ‘सितारे जमीन पर’ में दिखाई दीं।
राजामौली भी हैं जेनेलिया की खूबसूरती के फैन
हाल ही में जेनेलिया डिसूजा की तेलुगु फिल्म ‘जूनियर’ का प्री इवेंट हुआ था। इस इवेंट में फिल्ममेकर एसएस राजामौली और जेनेलिया की मुलाकात हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस की खूबसूरती देख राजामौली खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए। एसएस राजामौली ने कहा, ‘जेनेलिया, तुमने तो समय को रोक दिया है। क्या… कितने साल बीत गए, फिर भी तुम बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं। वही खूबसूरती, वही शालीनता। मैंने सिनेमैटोग्राफर सेंथिल से भी पूछा कि क्या हमें इसमें नई जेनेलिया देखने को मिलेगी और उन्होंने कहा… जरूर। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’ बता दें कि जेनेलिया ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। एसएस राजामौली के साथ जेनेलिया ने साल 2004 में फिल्म ‘सई’ में काम किया था। इस फिल्म को उस वक्त चार नंदी अवॉर्ड भी मिले थे।