पाटलिपुत्र टू गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस कहां-कहां रुकेगी,संभावित किराया कितना; जानें सबकुछ


Loading

 

 

Vande Bharat Express: पाटलिपुत्र से गोरखपुर एसी चेयरकार के लिए अधिकतम 740 व एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1540 रुपये किराया हो सकता है। पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर चेयरकार में 295 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 625 रुपये संभावित है।

Vande Bharat Express:

पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस की रैक बुधवार को पटना जंक्शन पहुंची। इसका ट्रायल रन न होकर 20 जून को सीधा उद्घाटन स्पेशल के रूप में परिचालन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को उद्घाटन स्पेशल के रूप में वर्चुअल माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे। पाटलिपुत्र जंक्शन पर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। उद्घाटन स्पेशल के रूप में इसके ठहराव के स्टेशन अलग-अलग हो सकते हैं। नियमित रूप से ठहराव हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज में होगा।

पांच से छह घंटे में यह पाटलिपुत्र से गोरखपुर की दूरी तय करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के समय को लेकर बुधवार की देर रात तक जोन में मंथन चलता रहा। अबतक इसके किराये और समय की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। शनिवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। इसका रखरखाव गोरखपुर वर्कशॉप व वापसी में सामान्य साफ-सफाई पाटलिपुत्र जंक्शन पर होगा।

आठ कोच की होगी, फिलहाल राजेंद्रनगर यार्ड में ही रहेगी

पाटलिपुत्र गोरखपुर वंदेभारत ट्रेन की कुल कोच की संख्या आठ होगी। प्रयागराज से गोरखपुर तक चलने वाली आठ कोच वाली रैक को पाटलिपुत्र गोरखपुर के रूप में चलाया जाएगा। उसी रैक को दुरुस्त कर पाटलिपुत्र के लिए भेजा गया है। इससे ट्रेन का ट्रायल न होकर सीधे तौर पर उद्घाटन होगा।

बुधवार सुबह यह ट्रेन पहले पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची फिर यहां से पटना जंक्शन के बाद मेंटनेंस को राजेंद्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स यार्ड में भेजा गया है, जहां से 20 जून को उद्घाटन ट्रायल के तौर पर पाटलिपुत्र जंक्शन से रवाना होगी। वहीं दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, एडीआरएम आधार राज ने पाटलिपुत्र जंक्शन व आसपास में निरीक्षण कर तैयारियों को देखा और परखा।

736 रुपये में पटना से गोरखपुर जा सकेंगे

पाटलिपुत्र से गोरखपुर एसी चेयरकार के लिए अधिकतम 740 व एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1540 रुपये किराया हो सकता है। पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर चेयरकार में 295 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 625 रुपये संभावित है। सीवान में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा के दौरान मढ़ौरा फैक्ट्री में बने नये लोको (इंजन) का गिनी गणराज्य को निर्यात, वैशाली व देवरिया के बीच नई ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन होगा। ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर