रणबीर कपूर से पहले आशुतोष राणा को मिला था ‘राम’ का किरदार, एक्टर ने बयां किया दिल का हाल


Loading

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण( Ramayana Part 1) इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कही जाने वाली मूवी रामायण अभी अगले साल रिलीज होगी जिसकी चर्चा अभी से चल रही है। फिल्म को लेकर लगातार बज जारी है। मूवी में कलाकारों की लिस्ट से लेकर इसके वीएफएक्स तक हर कोई फिल्म से जुड़ी जानकारी जानने के लिए बेताब रहता है। क्या आपको पता है फिल्म में रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) से पहले राम का किरदार आशुतोष राणा( Asutosh Rana) को मिला था। अभिनेता आशुतोष राणा को राम का किरदार ऑफर हुआ था जो बाद में रणबीर कपूर को चला गया। अब खुद आशुतोष ने इसपर अपने दिल की बात बताई है।

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में , आशुतोष राणा( Asutosh Rana) ने फिल्म रामायण से जुड़े इस सवाल पर रिएक्ट किया उन्होंने कहा कि ” मेरा अपना ये मन है कि जो चीज आपके शुरुआत में है, आपके सारे भाग में भगवान ने लिखी होगी वो अपने आप पंहुच जाती है। आप सिर्फ एक जगह पर बैठ कर, शांति से इंतजार कीजिए। प्रतीक्षा और धैर्य अगर सही जगह पर हैं।” तो मैं ये मानता हूं कि आप क्या सोचते हैं? मैं ये मानके चलाता हूं कि हमारा एक नाटक है, राम नाम के नाटक में मैं रावण का किरदार निभा रहा हूं। बताते चले कि एक्टर हमारे राम नाम के शो में रावण का किरदार निभा रहे हैं जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

बात करें रामायण पार्ट 1 की तो फिल्म में रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) भगवान राम का किरदार करने वाले हैं और साई पल्लवी( Sai Pallavi) ने सीता माता का रोल किया है। फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर