नीले ड्रम केस: मेरठ की मुस्कान बोली-‘मुझे भगवान कृष्ण जैसे बेटा चाहिए’, पति की हत्या कर जेल में है बंद


Loading

Meerut Neela Drum Case

मेरठ के चर्चित नीले ड्रम वाले केस में जेल में बंद मुस्कान का कहना कि वो भगवान कृष्ण जैसे बेटे को जन्म देना चाहती है. दावा किया जा रहा है कि जेल में सजा काट रहे अन्य बंदियों से बातचीत के दौरान मुस्कान ने ये इच्छा जताई है.आपको बता दें कि यह वही मुस्कान है जिस पर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर उसे नीले ड्रम में डालकर उसके ऊपर सीमेंट कर दिया था. मुस्कान इस समय मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद है. इस समय वो प्रेग्नेंट है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो प्रेग्नेंट हाेने के चलते जमानत पाकर जेल से बाहर आने की कोशिश कर रही

जेल मैनुअल के हिसाब से देखभाल

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार गर्भवती महिला कैदियों के लिए तय की गई सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. मुस्कान को नियमित रूप से जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्त्री रोग विशेषज्ञों को दिखाया जा रहा है. इसके अलावा, उसे डॉक्टरों द्वारा लिखी गई अतिरिक्त खुराक और दवाइयां भी दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जेल में आने के बाद से मुस्कान का नशा पूरी तरह से छूट गया है, और अब उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

साथी बंदियों से बातचीत में कही ये बता

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी मुस्कान ने कुछ समय पहले अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद शव को टुकड़ों में कर नीले ड्रम में रखा गया और उस पर सीमेंट का घोल डालकर छिपाने की कोशिश की गई. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था. मेरठ की अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब मुस्कान और साहिल ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में राहत पाने की कोशिश की है. इसी बीच जेल में साथी बंदियों से बातचीत के दौरान मुस्कान ने कृष्ण भगवान जैसे बेटे को जन्म देने की इच्छा व्यक्त की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर