राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक युवक बांध चादर पर स्टंट करने के दौरान तेज बहाव में बह गया. ये घटना चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र स्थित ढील बांध की बताई जा रही है. इस हादसे में बहे युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. घटना के दौरान किसी ने युवक की वीडियो बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं
तेज बहाव के कारण बिगड़ा बैलेंस
आसपास मौजूद लोगों के अनुसार युवक नशे की हालत में था और ढील बांध की चादर (पानी के ओवरफ्लो वाला हिस्सा) पर खड़े होकर खतरनाक करतब दिखा रहा था. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं सुनी. वो अपनी ही धुन में बांध को पार करने की कोशिश करने लगा. इसी बेच अचानक तेज बहाव से उसका बैलेंस बिगड़ गया और पानी में गिरकर बह गया
SDRF की टीम तलाश में जुटी
इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए. उन्होंने तुरंत पुलिस तथा प्रशासन को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई. घटना के बाद पुलिस ने SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है. ये टीमें अब युवक की तलाश में सवाई माधोपुर से ढील बांध पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही हैं