रावला मंडी पुलिस ने बुधवार शाम अपराधों की रोकथाम के लिए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अम्बेडकर चौक से 4 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ नवनीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शाम 8 बजे सनी पुत्र ताराचंद, जसवीर सिंह पुत्र जीत सिंह, अनिल कुमार पुत्र वेद प्रकाश और ओमप्रकाश पुत्र नेतराम को हिरासत में लिया। इन युवकों के खिलाफ आमजन से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें मिल रही थीं।
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को बाजार में पैदल घुमाया और तहसील कार्यालय में तहसीलदार के सामने पेश किया। ये कार्रवाई लगातार तीसरे दिन की गई है। पुलिस क्षेत्र में सायंकालीन गश्त बढ़ा दी है और मुख्य चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस नशा बेचने वाले और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल युवकों पर नजर रख रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि या नशा बेचते हुए दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने को दें।