सादुलशहर. सादुलशहर पुलिस थाना के कार्यवाहक एसएचओ नरेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समाज छह जुलाई को मुहर्रम का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर खुशी-खुशी मनाएं। वे मंगलवार शाम पुलिस थाना में मुहर्रम त्योहार आगमन के मद्देनजर मुस्लिम समाज सहित विभिन्न वर्गो के नागरिकों की बैठक में बोल रहे थे।
कार्यवाहक एसएचओ नरेश कुमार ने मुस्लिम समाज सेवा समिति के अध्यक्ष इनायत अली खान एवं मस्जिद के इमाम मौलाना नायब अली अशरफी से मुहर्रम के दिन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसमें बताया गया कि मुहर्रम का त्योहार शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन ठंडे-मीठे जल की छबील लगाई जाएगी। बैठक का संचालन एचएम सोहनलाल वर्मा ने किया। इस दौरान एएसआई रणवीर सिंह, खैरूवाला प्रशासक प्रतिनिधि अकबर अली, सीमा सन्देश प्रतिनिधि रवि गोयल, आ सूचना अधिकारी गुरचरण सिंह, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष गुरजिंद्र सिंह कडवासरा, श्री ष्याम मित्र मंडल के द्वारका शर्मा, डॉ. अनवर अली, याकूब खान, मोते खान, षकूर खान, चांद मोहम्मद, जाकिर हुसैन आदि मौजूद थे।
कोई भी खबर फ्री छापवाने/प्रकाशित करवाने के लिए 9521157000 पर व्हाट्सप्प कर कॉल करें।