कामधेनु सेना श्रीगंगानगर
आज 29/6/2025 रविवार को कामधेनु सेना सूरतगढ़ तहसील की मीटिंग रखी जिसमें गौ सेवा के कार्य को देखते हुए कामधेनु सेना नागौर की तरफ से 12 गौ रक्षक उपाधि भेजी गई जो आज कामधेनु सेना श्रीगंगानगर जिला प्रभारी राकेश भादू ने सूरतगढ़ तहसील में मीटिंग कर सभी गौभक्तों को जिला प्रभारी ने माला पहनाकर उपाधियां दी व गौ सेवा के कार्य पर की चर्चा।
सभी को बधाई दी व अगामी गौ सेवा के कार्य पर चर्चा की , जिसमें सभी गौ भक्तो ने अपनी राय रखी व आगे गौ सेवा कार्य में बढ़ चढ़कर भाग लेने को भी कहा, इस मीटिंग में कामधेनु सेना सूरतगढ़ तहसील प्रभारी राजू, पूनिया, अध्यक्ष श्रवण गोस्वामी, उपाध्यक्ष रणवीर भाम्भू, कार्य प्रमुख राहुल कुमावत, प्रकाश कुकणा, राकेश भाम्भू, आदि गौ सेवक उपस्थित रहे।
सबसे कम कीमत पर अपना विज्ञापन देने के लिए 9521157000 पर संपर्क करें।