श्रीगंगानगर जिले में जैतसर-5 जीबी सड़क मार्ग पर गुरुवार को ट्रैक्टर के पीछे लगे मिक्सर के पलटने से एक नाबालिग की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जैतसर पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल शिवाजी राणा ने बताया कि उन्हें गांव 5 जीबी के पास ट्रैक्टर के पीछे लगे मिक्सर के पलटने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस बीच राहगीरों ने दोनों युवकों को मिक्सर के नीचे से निकाल लिया था। पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने गांव 10 सरकारी निवासी निशान दीप (16) पुत्र लखविंदर मेहरा को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक पीपल सिंह पुत्र चानण सिंह को गंभीर हालत होने के कारण पहले सूरतगढ़ और फिर श्रीगंगानगर अस्पताल रेफर किया गया। वर्तमान में उसका इलाज जारी है।
नाबालिग के भाई ओंकार सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई निशान दीप गुरुवार सुबह गांव 10 सरकारी से जैतसर आ रहा था। रास्ते में उसने एक ट्रैक्टर ड्राइवर से लिफ्ट मांगी। निशान दीप और पीपल सिंह दोनों ट्रैक्टर के पीछे लगी मिक्सर मशीन पर बैठ गए। गांव 5 जीबी के पास ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन के बीच लगा हुक टूट गया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और मिक्सर मशीन पलट गई। मिक्सर पर बैठे दोनों युवक उसके नीचे दब गए। राहगीरों और वाहन ड्राइवरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।