धोखाधड़ी कर 2.04 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप।


Loading

 

लेखराज कौशल

हापुड़/ डीएम के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।

हापुड़। नगर के मोहल्ला न्यू कासिमपुरा निवासी शिवानी ने इंद्रगढ़ी निवासी दंपती पर मकान बेचने का झांसा देकर चार लाख रुपये हड़पने और बाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डीएम के निर्देश पर देहात थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।डासना कारागार में क्षमता से तीन गुना अधिक बंदियों की संख्याडेढ़ लाख की चरस के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तारशिवानी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि राहुल और उसकी पत्नी अर्चना, निवासी इंद्रगढ़ी, ने मोहल्ले में स्थित तीन मंजिला मकान उन्हें दिखाया और ₹5 लाख में सौदा तय हुआ।19 दिसंबर 2023 को शिवानी ने बयाने के तौर पर ₹4 लाख नकद,आरटीजीएस और यूपीआई के माध्यम से दंपती को दे दिए।20 दिसंबर को मकान का आपसी समझौता (agreement) कर दिया गया।बची हुई ₹1 लाख की राशि 18 नवंबर 2024 को देना तय हुआ। सौदे से मुकर गए, चेक भी बाउंसकुछ समय बाद आरोपी दंपती नेमकान का बैनामा करने से इनकार कर दिया,और रुपये लौटाने से भी मना कर दिया।18 जून 2025 को आरोपी राहुल ने ₹3.90 लाख का चेक दिया, लेकिन वह बैंक में बाउंस हो गया। जब शिवानी ने संपर्क किया, तो राहुल ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।डीएम के आदेश पर आरोपी राहुल और उसकी पत्नी अर्चना के खिलाफ थाना देहात में धोखाधड़ी, चेक बाउंस और आपराधिक धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के आधार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


 

हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार।

 

 

 

लेखराज कौशल

हापुड़। नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला समेत दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम चरस, ₹5,000 नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। बरामद चरस की बाजार में अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।

चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस टीम चितौली रोड स्थित ईंट भट्ठे के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक महिला और एक पुरुष को संदिग्ध मानकर रोका गया।तलाशी लेने पर 1.4 किलो चरस व ₹5,000 की नकदी बरामद हुई।पूछताछ में दोनों ने अपने नाम सतेंद्र उर्फ सिकंदर और शशि, निवासी मोहल्ला आर्यनगर, पिलखुवा बताए। हिस्ट्रीशीटर निकला आरोपीसीओ के अनुसार, सतेंद्र उर्फ सिकंदर पिलखुवा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ:12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,जिनमें चोरी, डकैती, हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।ये मुकदमे हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों में दर्ज हैं।महिला आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से जुटाई जा रही है।मुकदमा दर्ज, कार्यवाही जारीपुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर