कपूरथला में RCF परिसर में टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर (TTC) के पीछे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान झारखंड के रहने वाले 24 वर्षीय सनीदेव के रूप में हुई है। घटना मंगलवार देर शाम की है।
सूचना मिलते ही भुलाना चौकी इंचार्ज ASI देविंदर पाल शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। DSP सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है।
जांच में पता चला कि सनीदेव एक ठेकेदार के यहां मजदूर के रूप में काम करता था। वह केवल दो दिन पहले ही कठुआ से कपूरथला RCF में काम करने आया था। ASI देविंदर पाल शर्मा के अनुसार, परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।