टीवी पर जल्द ही धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 19’ दस्तक देने वाला है। बिग बॉस 19 की प्रीमियर डेट दिन पर दिन पास आती जा रही है जिसके चलते दर्शक भी खूब उत्साहित हैं। 24 अगस्त को ‘बिग बॉस 19’ लॉन्च होगा जिसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे। अब तक मेकर्स कई सेलेब्स को शो के लिए अप्रोच कर चुके हैं। अब निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल ने कुछ ऐसा हिंट दिया जिसके चलते उनका नाम ‘बिग बॉस 19’ के लिए कन्फर्म दिखाई दिया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए अरबाज पटेल का पोस्ट।

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) के बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल (Arbaz Patel) लिखते हैं ‘बहुत मजा आने वाला है कुछ ही दिनों में। बहुत कुछ होने भी वाला है मैं बहुत उत्साहित हूँ। हेटर्स आप लोगों के लिए भी बहुत कुछ आने वाला है तैयार हो जाइए और प्यार करने वालों के लिए तो मैं हूँ ही।’ बस फिर ये पोस्ट पढ़ते ही लोगों ने अनुमान लगाया कहीं अरबाज बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की तो बात नहीं कर रहे। अरबाज पटेल ‘बिग बॉस मराठी’ का भी हिस्सा रह चुके हैं जहां उनको निक्की तंबोली से प्यार हुआ था। ऐसे में लग रहा है कि अरबाज इस बार ‘बिग बॉस 19’ में आएंगे।
पोस्ट पढ़ने के बाद अरबाज के चाहने वाले काफी खुश होते नजर आए। बता दें पूरव झा, गुरुचरण सिंह, खुशी दुबे, अपूर्वा मुखीजा, अली असगर, धीरज धूपर, हुनर हली जैसे कलाकारों का नाम शो के लिए सामने आ रहा है। ‘बिग बॉस 10 ‘ फेम प्रियंका जग्गा म्यूज ने दावा किया कि उन्हे 19वां सीजन ऑफर हुआ है।