मुंबई के बाद इस शहर में शोरूम खोल रहा टेस्ला, 11 अगस्त को होगी लॉन्चिंग


Loading

Tesla

Tesla 2nd Showroom: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla अब भारत में तेजी से अपने कदम जमा रही है। जुलाई में मुंबई में पहले शोरूम की लॉन्चिंग के बाद, कंपनी अब 11 अगस्त को दिल्ली में अपना दूसरा शोरूम खोलने जा रही है। यह कदम भारत में Tesla Model Y की बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया गया है। कंपनी ने जुलाई में भारत में आधिकारिक एंट्री करते हुए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहला शोरूम खोला था।

दिल्ली में खुलेगा Tesla का दूसरा शोरूम

टेस्ला अपना दूसरा शोरूम दिल्ली में खोल रही है, जो 11 अगस्त को लॉन्च होगा। इससे पहले जुलाई में कंपनी ने भारत में आधिकारिक एंट्री करते हुए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहला शोरूम खोला था। दिल्ली शोरूम के जरिए कंपनी देश की राजधानी और उत्तर भारत के ग्राहकों को सीधे टारगेट करना चाहती है।

Tesla Model Y की खूबियों ने मचाया धमाल

कंपनी ने अपने पहले शोरूम के साथ Tesla Model Y की बुकिंग को शुरू कर दिया है। Tesla Model Y एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV है, जो Standard और Long Range दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत ₹59.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। WLTP साइकल के अनुसार, इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 500 किमी और लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की रेंज देता है। यह कार स्टाइलिश लुक्स, एडवांस फीचर्स और लंबी रेंज के चलते ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रही है।

लग्जरी फीचर्स से भरपूर है Model Y

Tesla Model Y में आराम और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है। इसमें 15.4 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, नौ स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए पावर सीट्स, हीटिंग-वेन्चिलेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कार में एडवांस क्लाइमेट कंट्रोल, लैमिनेटेड ग्लास और इंफ्रारेड कोटिंग जैसी तकनीकें दी गई हैं जो गर्मी को कम करने में मदद करती हैं। साथ ही, इसमें आठ एक्सटर्नल कैमरे और अपडेटेड सस्पेंशन नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर