श्रीगंगानगर जिले के बॉर्डर इलाके में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर भारत में हेरोइन तस्करी का प्रयास किया गया है। रविवार को श्रीगंगानगर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास संगतपुरा गांव के चक 8 एच में एक खेत से हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ है।
यह स्थान पाकिस्तान बॉर्डर से मात्र एक किलोमीटर दूर है। संगतपुरा का स्वास्थ्य केंद्र इस जगह से केवल 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। पीले रंग के पैकेट में मिली हेरोइन का वजन 522 ग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। पैकेट पर छोटे अक्षरों में कुछ लिखा हुआ है और इस पर मिट्टी नहीं लगी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजा गया है। पैकेट पर लगी कुंडी भी ड्रोन से लटकाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

हेरोइन का यह पैकेट हरकीर्तन सिंह मान के खेत में नरमे की फसल के बीच से बरामद हुआ। जिस स्थान पर पैकेट मिला, वहां नरमे के पौधे नहीं हैं। रविवार शाम को हरकीर्तन सिंह और कुलदीप सिंह पानी की बारी के लिए खेत में गए थे। उन्होंने खेत में पड़ा पैकेट देखकर गांव में इसकी सूचना दी। शाम करीब 6 बजे ग्रामीण बलजीत मान ने बीएसएफ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। मटीलीराठान थाना प्रभारी सुभाषचंद्र भी पुलिस टीम के साथ वहां आए। केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पैकेट मिलने के बाद विभिन्न एजेंसियों ने खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया। पैकेट का वजन 522 ग्राम होने के कारण माना जा रहा है कि पाकिस्तानी तस्करों ने छोटे ड्रोन का इस्तेमाल किया होगा। इसी वजह से यह बीएसएफ और अन्य एजेंसियों की नजर में नहीं आया। पैकेट पर मिट्टी न लगी होने से अनुमान है कि तस्करी का यह प्रयास हाल ही में किया गया है।