श्रीगंगानगर में स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के नेतृत्व में निकली इस रैली में यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, विधायक जयदीप बिहाणी और जिला कलेक्टर डॉ. मंजू शामिल हुए।

रैली की शुरुआत सुखाड़िया सर्किल से हुई। यह भाटिया पेट्रोल पंप, बीरबल चौक, मटका चौक और भगत सिंह चौक होते हुए महाराजा गंगासिंह चौक तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया।

रैली में विद्यार्थी, स्काउट गाइड और आम नागरिक शामिल हुए। सभी ने तिरंगा और नशामुक्ति के संदेश वाली तख्तियां थामीं। देशभक्ति गीतों की धुन पर भारत माता की जय के नारे लगाए गए।


गंगासिंह चौक पर रैली का समापन हुआ। विधायक बिहाणी ने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने गंगानगर को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग मांगा। विक्रम ज्याणी ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख कविता, एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एएसपी रघुवीर शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव और जिला परिषद एसीईओ हरिराम चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।