पांच-छह दिन की जोरदार बारिश के बाद आज मॉनसून की असर कुछ कम रहने वाला है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार 2 अगस्त को प्रदेश के सिर्फ नौ जिलों में ही बारिश होने की संभावना जाहिर की है। इन नौ जिलों में से किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। यानी आज किसी भी जिले में ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। बारिश के येलो अलर्ट वाले जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, चूरू, सीकर, बाड़मेर और जैसलमेर शामिल है।
राजस्थान के 11 जिलों में आज भी स्कूल की छुट्टियां
बारिश और जर्जर इमारतों के चलते जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है। शुक्रवार को भी प्रदेश के 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां रही और आज शनिवार को भी 11 जिलों में छुट्टियां है। जिन जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियां की गई है। उनमें झालावाड़, बारां,, टोंक, डीग, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, कोटपूतली बहरोड़, हनुमानगढ और कोटा शामिल है।
बारिश के चलते कुछ हादसे भी हुए
बारिश के दरमियान होने वाले हादसे भी लगातार हो रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले के उदासर गांव में तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में चार साल की बच्ची की मौत हो गई। सीकर जिले में भी कुंड में डूबने से एक युवक की अकाल मृत्यु हो गई। उधर माउंट आबू में भी गुजराती पर्यटक खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक वह सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका बेलेंस बिगड़ा और वह खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।