जोधपुर के बनाड़ थाना इलाके में इन दिनों चोर सक्रिय है। बीते कुछ दिनों में कई मकान में चोरी की वारदात सामने आ चुकी है। इसे लेकर एक और मामला बनाड़ थाने में दर्ज किया गया। मकान के ताले तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए चुराकर ले गए।
बनाड़ थाने में ललिता पत्नी प्रकाश चंद्र आचार्य निवासी रमजान हत्था बनाड़ रोड की ओर से रिपोर्ट दी गई। बताया कि उनका बेटा घरेलू काम से जयपुर गया हुआ था। पीछे घर पर एक व्यक्ति को देखरेख के लिए रखा हुआ था। 23 जुलाई से 29 जुलाई तक घर पर कोई नहीं था।
30 जुलाई को जब वह घर पर पहुंची तो उनके घर के ताले टूटे हुए मिले। घर में 30 ग्राम वजनी पायल की जोड़ी, एक सोने की चेन, 6 सोने की अंगूठियां, दो जोड़े कान के टॉप्स, नाक की फिनी सहित करीब 30 ग्राम सोना, रुपयों से भरा हुआ गुल्लक व नगद रखे 1 लाख 50 हजार रुपए चोरी हुए मिले। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।