‘टैलेंट बेचने आई हूं, अपने आप को नहीं’, कास्टिंग काउच पर ‘एनिमल’ एक्ट्रेस का छलका दर्द, सुनाई आपबीती


Loading

Indira Krishnan

फिल्म इंडस्ट्री से कास्टिंग काउच को लेकर आए दिन नए मामले सामने आते रहते हैं। कई एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्हीं में से एक रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में रश्मिका मंदाना की मां का किरदार निभाने वाली इंदिरा कृष्णन भी हैं। मशहूर एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन, नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में राम की मां कौशल्या की भूमिका निभाती नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के उस दुखद दिन के बारे में खुलकर बात की जब उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से उनके हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट निकल गए थे। 54 साल की एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन पिछले 30 सालों से सिनेमा में एक्टिव हैं और वह ‘तेरे नाम’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।

आखिरी समय में एक्ट्रेस ने छोड़ दी फिल्म

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, इंदिरा ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगी कि कास्टिंग काउच सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री या मुंबई में ज्यादा होता है, लेकिन यह सब साउथ में भी होता है। मुझे एक बड़े फिल्म निर्माता ने एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट के लिए चुना था और इस प्रोजेक्ट को लेकर हमारे बीच कुछ मतभेद थे। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन आखिरी समय में जैसा कि कभी-कभी होता है, एक छोटी सी बात ने पूरे रिश्ते को बर्बाद कर दिया। बस एक लाइन, एक बयान और सब कुछ खत्म हो गया।’

रामायण’ की कौशल्या ने कास्टिंग काउच पर तोड़ी चुप्पी

इंदिरा कृष्णन ने कहा मुझे याद है कि मैंने आंखें बंद कर लीं और खुद से कहा, ‘अरे, ये फिल्म भी मेरे हाथ से निकल गई। घर पहुंचकर मैंने उसे एक मैसेज टाइप किया क्योंकि उसके बात करने का तरीका, उसकी बॉडी लैंग्वेज सब कुछ मुझे बहुत अजीब लगा और इसके साथ ही, दबाव भी बढ़ने लगा… मुझे लगा कि मैं इस स्थिति को संभाल नहीं पाऊंगी। मैंने सोचा, क्या होगा अगर कल से शूटिंग शुरू हो जाए और ये रिश्ता खराब हो जाए?’ एक्ट्रेस ने आगे बहुत सम्मान से मशहूर फिल्ममेकर से कहा, ‘सर, मैं अपना टैलेंट बेचने आई हूं, अपने आप को नहीं। शायद मेरे शब्द थोड़े कठोर थे। लेकिन, मुझे लगा कि आप जितने सही होंगे, उतना ही बेहतर होगा। इससे आपको आगे बढ़ाने में हिम्मत मिलती है।’

कौशल्या के किरदार में नजर आएंगी इंदिरा कृष्णन

रणबीर कपूर और साईं पल्लवी अभिनीत ‘रामायण’ भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें इंदिरा कृष्णन कौशल्या के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसमें भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और सीता की भूमिका में साईं पल्लवी दिखाई देंगी। वहीं, रावण के किरदार में यश और भगवान हनुमान सनी देओल बनेंगे। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ दो भागों में बनाई गई और इस पौराणिक महाकाव्य का निर्माण 4000 करोड़ रुपये के बजट में किया जा रहा है। इंदिरा कृष्णन ‘कहानी घर घर की’, ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’, ‘ध्रुव तारा – समय सदी से परे’, ‘क्या हाल’, ‘मिस्टर पांचाल?’, और ‘दुर्गा – अटूट प्रेम कहानी’ जैसे पॉपुलर टीवी धारावाहिकों में दिखाई दी हैं। वह कुछ फिल्मों में भी दिखाई दी हैं और आखिरी बार 2023 की ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ में देखी गई थीं, जिसमें उन्होंने रश्मिका मंदाना की मां की भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर