उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़े वाहन सुरक्षित नहीं हैं। अभी तक चोरों ने बाइक चुराई थीं पर अब कार के साइलेंसर भी चोरी करने लगे हैं। देसाई नगर में बदमाश मारुति ईको का साइलेंसर निकालकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फरियादी संजय गौड़ ने माधवनगर पुलिस से शिकायत की है और फुटेज उपलब्ध कराए हैं।
संजय गौड़ ने बताया कि उनकी कार (MP-13-CB-9474) घर के बाहर खड़ी थी, जिसे बदमाशों ने निशाना बनाया और साइलेंसर निकालकर ले गए। अगले दिन कार स्टार्ट की तो तेज आवाज आने पर मैकेनिक को दिखाई, तब साइलेंसर चोरी का पता चला। फिर कैमरे चैक किए तो दो बदमाश वारदात करते दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि इको कार के साइलेंसर में प्लेटिनम, ब्लेडियम व रेडियम धातु होती हैं, जो काफी महंगी बिकती हैं। इसलिए बदमाश साइलेंसर चुरा कर उसे बाजार में बेचते हैं। माधवनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है।