गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नहीं ले रही नाम। बैखौफ चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।
विदित रहे कि
सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर में चोरों के द्वारा पूर्व में भी चार घरों को निशाना बनाकर लाखों की नगदी एवं ज्वैलरी चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई है।
चोरों ने बीती रात्रि फिर शिवकुमार त्यागी पुत्र सतीश त्यागी के घर को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नगदी और जूलरी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न है। जबकि ग्रामीण पिछले तीन-चार रोज से गांव में लगातार चोरों के आने की सूचना पुलिस को दे रहे थे। उसके बावजूद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लगातार हो रही चोरी से चोरों के बुलंद हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है।
