उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी भारत के राज्यों के लिए रेल यात्रा को और अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन आज यानी 18 जुलाई से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को बापूधाम मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।
इन ट्रेनों में गोमतीनगर–मालदा टाउन, गोमतीनगर–दरभंगा और बापूधाम मोतिहारी–आनंदविहार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। सभी ट्रेनों में सामान्य और स्लीपर श्रेणी की कुल 22 बोगियां होंगी। गोमतीनगर–मालदा टाउन ट्रेन हर गुरुवार शाम 7:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी, जबकि वापसी में यह हर शुक्रवार शाम 6:40 बजे मालदा टाउन से चलेगी
सुविधाएं होंगी उपलब्ध
गोमतीनगर–दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस हर शनिवार दोपहर 3 बजे दरभंगा से रवाना होकर रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं, बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार के लिए ट्रेन दोपहर 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। इन आधुनिक ट्रेनों में 130 किमी/घंटा की गति के साथ बेहतर वेंटिलेशन, एलईडी लाइटिंग, दिव्यांगजन अनुकूल टॉयलेट, और आधुनिक पैंट्रीकार जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों के नियमित संचालन के लिए शीघ्र ही अधिसूचना जारी करेगा।