अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन आक्रामक हो गए हैं। रूस की सेना 2 दिन से लगातार यूक्रेन की राजधानी
कीव पर एयर स्ट्राइक कर रही है। लगातार दूसरी रात रूसी सेना ने कीव पर ड्रोन और मिसाइलें दागी। 3 साल से रूस और यूक्रेन की जंग चल रही है और अब रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर आज तक का सबसे बड़ा हमला किया है। अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत के बाद गुरुवार रात भी रूस ने कीव पर एयर स्ट्राइक की और बीती रात भी रूस की सेना ने करीब 7 घंटे बमबारी की। कल रात भी कीव पर करीब 11 मिसाइलें और 550 ड्रोन दागे गए। हमले में यूक्रेन के कई ठिकाने तबाह हुए हैं। कीव पर हमले से निराश यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेस्की ने अमेरिकन प्रेसिडेंट ट्रंप से फोन पर बात की और रूसी सेना के हमलों पर चिंता जताई। उन्होंने ट्रंप से कहा कि बीती रात वे सो नहीं सके। बेहद कठोर रात थी, हमले की आवाजें सुनाई देती रहीं। बमबारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है।


