एग्रो मंथन न्यूज़, सादुलशहर(जगतार सिंह सग्गू).
सादुलशहर के जाने माने डॉ बी बी गुप्ता हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे को डॉ बी बी गुप्ता के नेतृत्व में मनाया गया. जिसमें सभी डॉक्टर्स और नर्सिंग ऑफिसर शामिल हुए. केक काटकर एक-दूसरे को केक खिलाकर शुभकामनाएं दी. डॉ गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर्स की सेवा को समर्पित डॉ विधान चन्द्र राय के जन्म दिन के अवसर पर डॉक्टर्स डे देश में हर साल मनाया जाता है. डॉक्टर गुप्ता ने सभी नर्सिंग ऑफिसर को धन्यवाद ज्ञापित किया.
डॉ गुप्ता ने सभी चिकित्सकों को संगठित रहने की भी अपील की।
डॉ राय सिंह ने इस अवसर पर अपने विचारों में गिरते चिकित्सक मरीज रिश्तों के लिए चिंता व्यक्त की व कहा कि चिकित्सक मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और बेहतर संवाद से अस्पतालों में आए दिन होने वाले अनावश्यक विवादों से बच सकते है।
सीनियर नर्सिंग स्टॉफ खान के कहा की डॉक्टर न केवल एक पेशा है, बल्कि यह मानवता की सेवा का संकल्प है।
आप सभी डॉक्टरों को नमन, जो अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहकर दिन-रात समाज की सेवा में लगे हैं।