IPS के चाचा-दादी को डंपर ने कुचला:प्रयागराज में टक्कर से दादी 10 फीट दूर जा गिरीं, चाचा का सिर डिवाइडर में भिड़ा


Loading

प्रयागराज में IPS के चाचा दादी को डंपर ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। - Dainik Bhaskar

प्रयागराज के नैनी में IPS अफसर के चाचा और दादी को डंपर ने कुचल दिया। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चाचा का सिर डिवाइडर से टकरा गया, जबकि दादी करीब 10 फीट दूर जा गिरीं। हादसा गुरुवार सुबह लेप्रोसी चौराहे पर हुआ।

मृतक मां-बेटे, छत्तीसगढ़ में तैनात आईपीएस मयंक मिश्रा के चाचा और दादी थे। दोनों बाइक से प्रयागराज रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें लखनऊ जाना था। परिजनों के मुताबिक, महिला का इलाज पीजीआई में चल रहा था।

तस्वीर मृतक कृष्ण बिहारी मिश्रा की है। वह प्रयागराज के मानिकपुर में प्राइमरी स्कूल के टीचर थे।

 

अब विस्तार से पढ़िए पूरी घटना

मां को इलाज के लिए पीजीआई दिखाने जा रहे थे

बड़े भाई शारदा ने बताया, भाई कृष्ण बिहारी नैनी के पीडीए कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहता था। मां उषा देवी (75) भी उन्हीं के साथ रहती थीं। उनको स्किन प्रॉब्लम थी, जिसका लखनऊ के पीजीआई से इलाज चल रहा था। वह तीन बार पहले भी दिखाने लखनऊ जा चुकी थीं। डॉक्टर हर हफ्ते उन्हें इलाज के लिए बुलाता था।

कृष्ण बिहारी आज सुबह स्प्लेंडर बाइक से मां को पीजीआई दिखाने के लिए घर से निकले। वह प्रयागराज रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से मां और भाई को ट्रेन पकड़कर लखनऊ जाना था। इसी दौरान डंपर से एक्सीडेंट हो गया। मां और भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

उषा देवी को स्किन की प्रॉब्लम थी। पीजीआई लखनऊ से उनका इलाज चल रहा था।

उषा देवी को स्किन की प्रॉब्लम थी। पीजीआई लखनऊ से उनका इलाज चल रहा था।

मध्य प्रदेश का रहने वाला है परिवार

सूर्यमणि मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा के कोनिया सोहागी के रहने वाले हैं। उनके दो बेटे शारदा मिश्रा और कृष्ण बिहारी मिश्रा (55) हैं। शारदा उनमें बड़े हैं। वह मध्य प्रदेश में टीचर हैं। छोटा भाई कृष्ण बिहारी प्रयागराज के मानिकपुर में प्राइमरी स्कूल में टीचर थे।

पोता मयंक मिश्रा छत्तीसगढ़ में आईपीएस के पद पर तैनात है। कृष्ण बिहारी की पत्नी सरिता देवी और चार बच्चे यहीं रहते थे। बड़ी बेटी की शादी कर चुके हैं। छोटी बेटी निमिषा मिश्रा (18) प्रतिक्षा मिश्रा (15) और कार्तिक मिश्रा (12) नैनी में रहकर पढ़ाई करते हैं।

 

एक्सीडेंट के बाद मृतक महिला उषा देवी का चश्मा सड़क किनारे पड़ा मिला।

 

एक्सीडेंट के बाद मृतक महिला उषा देवी का चश्मा सड़क किनारे पड़ा मिला।

चेकिंग से बचने के लिए डंपर लेकर भागा ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया- नैनी के लेप्रोसी चौराहे पर आज सुबह 5:30 बजे चेकिंग हो रही थी। तभी एक डंपर वहां से तेज रफ्तार में गुजरा। पुलिस कर्मियों ने उसे चेकिंग के लिए हाथ दिखाया। गाड़ी साइड में लगाने का इशारा किया। इस पर ड्राइवर ने गाड़ी को काफी स्लो कर दिया।

 

 

क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना
क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना
क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना
क्या आप भी चाहती है संजीवनी से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और सम्मान को बढ़ाना और एक अच्छी आय प्राप्त करना

पुलिस को लगा कि ड्राइवर डंपर को साइड में लगाने जा रहा है। तभी अचानक से उसने भागने के लिए डंपर की स्पीड बढ़ा दी। उसने कृष्ण बिहारी मिश्रा की बाइक में पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही मां- बेटे बाइक से उछलकर गिरे। कृष्ण बिहारी का सिर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराया। जबकि उनकी मां उछलकर सड़क किनारे गिरीं।

तस्वीर आईपीएस मयंक की है, जो अपने दादा सूर्यमणि मिश्रा और दादी उषा देवी के साथ बीच में हैं।

तस्वीर आईपीएस मयंक की है, जो अपने दादा सूर्यमणि मिश्रा और दादी उषा देवी के साथ बीच में हैं।

हादसे के बाद लगा सड़क पर लगा भीषण जाम

हादसे के बाद मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते लंबा जाम लग गया। लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर जाम खुलवाया।

पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर गई थी। मौके से पूछताछ में अवैध वसूली की शिकायत सामने आई है। इसकी जांच कराई जा रही है। शिकायत सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर