सांवलिया सेठ को चांदी की बंदूक-बुलेट चढ़ाई:2 लहसुन भी किए भेंट, भक्त ने गुप्त रखा नाम


Loading

चित्तौड़गढ़ में स्थित भगवान श्री सांवलिया सेठ को एक भक्त ने चांदी से बनी बंदूक और गोली चढ़ाई है। यह पहली बार है जब किसी भक्त ने बंदूक जैसी चीज भगवान को चढ़ाई है। यही वजह है कि यह भेंट इन दिनों मंदिर परिसर और भक्तों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

बंदूक पूरी तरह से चांदी से बनी है और इसका वजन लगभग 300 ग्राम है। इसे बहुत ही सुंदर तरीके से और बारीकी से तैयार किया गया है। इसके साथ चांदी की 1 गोली भी चढ़ाई गई है। साथ ही 2 चांदी की लहसुन भी चढ़ाएं। इन सबको मिलाकर कुल वजन 490 ग्राम है। यह देखकर हर कोई यही कह रहा है कि भक्त की यह भक्ति का तरीका सचमुच अनोखा है।

यह चढ़ावा मंदिर में चर्चा का विषय बना हुआ है, कुछ लोग मानते है कि यह शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक हो सकता है।

मंदिर के भंडार में सुरक्षित रखवाई भेट यह बंदूक और गोली किसी अज्ञात भक्त ने चढ़ाई है। उसने अपना नाम नहीं बताया। अब यह भेंट मंदिर के भंडार में सुरक्षित तरीके से रखवा दी गई है। श्री सांवलिया सेठ के भक्त अपनी मन्नत पूरी होने पर तरह-तरह की चीजें भगवान को चढ़ाते हैं। किसी ने चांदी का मोबाइल चढ़ाया है, तो किसी ने ट्रैक्टर, मकान या पेट्रोल पंप तक भेंट किए हैं। कई लोग तो अपनी पूरी फसल भी भगवान को अर्पण कर देते हैं। लेकिन चांदी की बंदूक और गोली पहली बार देखने को मिली है।

आस्था दिखाने के रूप अब बदल रहे’ यह चढ़ावा मंदिर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग मानते हैं कि यह शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक हो सकता है। भक्त शायद यह चाहता होगा कि भगवान उसे हर मुसीबत से बचाएं और उसकी रक्षा करें। वहीं कुछ लोग इसे भक्ति का नया तरीका मान रहे हैं और कह रहे हैं कि आस्था दिखाने के रूप अब बदल रहे हैं।

श्री सांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। हर महीने करोड़ों रुपए का चढ़ावा इस मंदिर में आता है और यहां भेंट देने की परंपरा बहुत पुरानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर