सूरतगढ़ की मानव सेवा समिति की सोमवार रात एक होटल में हुई वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में संगठन के कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में पृथ्वीराज जाखड़ को अध्यक्ष, अजय जैन को उपाध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह मिशन को महासचिव, शशि मुंधड़ा को सहसचिव, और रामचंद्र पेंसिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पृथ्वीराज जाखड़ ने कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को और सशक्त करेंगे तथा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। महासचिव भूपेंद्र मिशन ने सभी सदस्यों और संरक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया। बैठक में समिति के पिछले वर्ष के कार्यों की सराहना की गई और समाज कल्याण, शिक्षा, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक योगदान देने पर जोर दिया गया। नवगठित कार्यकारिणी ने सभी के सहयोग से संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा किया।


बैठक में समिति के संरक्षक अशोक नागपाल, परसराम भाटिया, मनोहरलाल कवातड़ा, पूर्णचंद कवातड़ा, परमजीत सिंह बेदी, ललित सिडाना, मोहन सोनी, संस्थापक देवचंद दहिया, और सदस्य बाबूलाल रैगर, डॉ. जितेंद्र राठौड़, देवेंद्र नारायण शर्मा, देवेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, डॉ. निशांत स्वामी, विनोद जाखड़, संजीव मदान और शिवम मुंजाल उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं दी।
