मरीजों के साथ लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। आनंद गुर्जर
लेखराज कौशल
हापुड़/जानकारी के अनुसार आज आनंद गुर्जर सपा जिला अध्यक्ष हापुड़ एवं फैसल समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष गाजियाबाद के नेतृत्व में सपा प्रतिबद्ध मंडल कलछीना निवासी आमिर , रिजवान एवं नसीम के साथ परतापुर निवासी 4 व्यक्तियों ने सांय 4 बजे सुनियोजित तरीके से धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए और घोंटकर जन से मारने की नियत से बंधक बनाया किसी तरह जन बचाकर वह से भाग निकले जिनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक है तथा जी, एस, हॉस्पिटल पिलखुवा में आई सी यू में भर्ती है। आज जाकर अस्पताल में घटना की जानकारी लेने के बाद मरीज से आईसीयू में जाकर हालचाल पूछा तथा पीड़ित परिवार से जानकारी ली तथा हर तरह से समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है इसका बात का भरोसा दिलाया कि हर संभव मदद करेगी ! पीड़ित परिवार के हर समस्या का समाधान करने के लिए यदि कोई दवाब या क किसी भी प्रकार से पुलिस अथवा अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा इलाज के दौरान ढिलाई बरती गई तो सपा पार्टी पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटेगी ! फिलहाल पुलिस एवं अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा हर संभव मदद इलाज एवं सुरक्षा के विषय में आश्वासन दिया गया है। यदि फिर भी पीड़ित परिवार को कोई परेशानी हो तो जिला अध्यक्ष को फोन पर सूचना देने के लिए पीड़ित परिवार को कहा गया है।
इसी दौरान एक पीड़ित व्यक्ति ने रोकर अपनी माता उर्मिला की इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज करने को मना करने पर उसने जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर से रोकर शिकायत की तभी जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर अपने सहयोगियों के साथ धरने पर बैठ गए तथा उर्मिला नामक महिला के इलाज के लिए अस्पताल द्वारा तुरंत इलाज शुरू करने पर धरना समाप्त किया ।
इस अवसर पर नितिन त्यागी , इरफान अमानत, देवव्रत धामा,संदीप प्रधान, सतेंद्र शर्मा , फिरोज ठाकुर, परवेज, जावेद तोड़ी,दीनू खान, जोनी सैफी, दिलवर चौधरी, अख्तर मलिक, राजेश यादव ,अय्यूब सिद्दीकी, आदेश गोस्वामी, कमल मंसूरी,वसीम मेवाती,गफ्फार रिजवान, तेजपाल प्रमुख, पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।