सीएमओ साहब डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचाओ: नरेश कुमार भाटी 


Loading

लेखराज कौशल

हापुड़/डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांगको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सुनील त्यागी हापुड़ को ज्ञापन सौंपते हुए नरेश कुमार भाटी कोऑर्डिनेटर ने डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि विभिन्न मोहल्लों में डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस मौसम में बीमारियों की भरमार रहती है और मुख्यत जैसे कि बच्चों को खांसी बुखार खुजली मुख्य रूप से जोर पकड़ती हैं और ननिहालों पर हावी रहती हैं और डॉक्टर की भी अच्छी खासी कमाई का जरिए बन जाती हैं कुछ तो खर्चा झेल लेते हैं मगर उन मजदूर लोगों को बहुत जोर पड़ता है जो रोज दिहाड़ी पर जाते हैं एक तो उन्हें खाने के लाले होते हैं और ऊपर से बीमारी। कुछ के अगर दवाई की व्यवस्था करें तो शाम का खाना भी नसीब न हो एक व्यक्ति ने जब अपनी आप बीती बताई तो लगा कि लगा कि आज भी देश में लापरवाही है उसमें मजदूर की मजबूरी और प्रशासन की लापरवाही साफ उजागर होती है।

उसके कहे अनुसार उसे रोज चौक पर काम के लिए जाना होता है जैसे तैसे काम मिलता है दोपहर को अगर मालिक पैसे न दे तो भूखा रहकर काम करके शाम को घर आया तो पता चला कि तीन में से दो बच्चे बुखार से ग्रस्त हैं घरवाली डॉक्टर के यहां से दबाई लाई तो पता चला पड़ोस के डॉक्टर से दबाई लेने और उधार करने पर सिर्फ न मात्र को पैसे बचे फिर सुबह को भूखा शाम को दबाई।

इन सभी कारणों को होने रोकने के लिए समय से फॉगिंग टीकाकरण मोहल्ले में जाकर जागरूकता पर जोर देने को कहा गया।

जिससे कि इस समय होने वाली बीमारी और बच्चों पर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव को रोक जा सके।

इनकी मुख्यत:मांगे निम्न प्रकार हैं

1. मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान और उनको नष्ट करना।

2. मोहल्लों में नियमित रूप से फॉगिंग और स्प्रे करना।

3. लोगों को डेंगू के लक्षणों और बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करना।

4. स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और डेंगू के मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना।

इरफान अहमद शहरध्यक्ष हापुड़ ने कहा कि ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील त्यागी से अनुरोध किया है कि इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं और मोहल्ले को डेंगू मच्छर के प्रकोप से बचाया जाए।

मौजूद रहे ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील त्यागी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन होने वाली बीमारियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और सभी गली मोहल्ले बालों से भी सहयोग देने को कहा।

अफजल अड़ती,देवेंद्र जाटव,खुशनुद अली,तारेश्वर त्यागी ,विनोद कर्दम, राम सिंह, पिंटू कुमार ,सरला,यूसुफ अहमद,देवी,पिंकी रानी,

आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर