लेखराज कौशल
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मेरठ रोड पर फ्लाईओवर के पास मधुबन कॉलोनी के सामने एक चलती आईटेन कार आग के गोले में हुई तब्दील।
मेरठ रोड पर फ्लाईओवर के पास मधुबन कॉलोनी के सामने एक चलती आईटेन कार आग के गोले में हुई तब्दीलकार सवार तीन लोगों ने कूद कर बचाई जान। गमीनत रही कि कार में सवार 3 व्यक्ति कार की वायरिंग में हुए शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलते ही आग लगने से पहले ही कूदकर बाहर निकल गए थे। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। कार मेरठ की तरफ से आ रही थी। वहीं सड़क पर कार को जलता देख प्रत्यक्षदर्शियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर पाया काबू। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।