95 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी, NDPS एक्ट में मामला दर्ज


Loading

पुलिस ने एक व्यक्ति को 95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar

सूरतगढ़ की सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना के सीआई रामकुमार लेघा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरीदसर चौराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

आरोपी 12 एनआरडी किशनपुरा, थाना जैतसर निवासी जोगेंद्र सिंह उर्फ जिंद्री (37) पुत्र पूर्ण सिंह की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 95 ग्राम स्मैक बरामद हुई। सीआई लेघा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सिटी थाने के एसआई नगेंद्र सिंह को सौंपी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी स्मैक कहां से लाया और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9653865111 हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर