कच्चे मकान की पट्टियां टूटकर गिरने से नीचे सो रहे बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे दंपती को बाहर निकालकर गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा भुसावर की ग्राम पंचायत दीवली के गांव बौराज में शुक्रवार रात को हुआ।
जानकारी के अनुसार, गांव बौराज निवासी 70 वर्षीय टुंडा राम मीणा पुत्र धनीराम मीणा अपनी 60 वर्षीय पत्नी जग्गो देवी के साथ रोज की तरह पाटौर पोश घर में सोए हुए थे। शुक्रवार रात अचानक मकान की पट्टियां भरभरा कर गिर गईं, जिससे दोनों पति-पत्नी मलबे के नीचे दब गए। धमाके की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर भुसावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।