श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को हुई बुजुर्ग भिखारी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग का शव सादुलशहर तहसील के पीछे स्टेडियम रोड पर खून से सना मिला था।
मृतक चेतराम निवासी 7 डीओएल पिछले करीब 10 साल से सादुलशहर रेलवे स्टेशन और बाजार में भीख मांगता था। अक्सर वह रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारता था। 31 जुलाई की रात अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर और चेहरे पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। एक अगस्त की सुबह पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना पर थानाधिकारी सुमेर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। बुजुर्ग की जेब से मिली डायरी में कुछ मोबाइल नंबर मिले, जिनमें से एक नंबर के जरिए पहचान की गई। पहचान के बाद मृतक के भांजे रामचंद्र ने रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में बनी टीमों ने तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर वारदात के आठ घंटे के भीतर आरोपी शिवप्रकाश उर्फ शिवा (20), निवासी वार्ड नंबर 10, सादुलशहर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और मृतक ने साथ में शराब पी थी। इसी दौरान कहासुनी में शिवा ने पास रखे ईंट के टुकड़े से चेतराम के चेहरे और सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस टीम में थानाधिकारी सुमेर सिंह, कॉन्स्टेबल गुरचरण सिंह, शैलेन्द्र, विनोद और सुनील शामिल रहे। पूरे मामले में कॉन्स्टेबल गुरचरण सिंह की सूचना से बड़ी सफलता मिली। आरोपी पर पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।